2 March 2024
Credit: Social Medai
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए पूरा जामनगर इस समय दुल्हन की तरह सजा हुआ है. हर तरफ जश्न का माहौल है.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में बॉलीवुड, हॉलीवुड, बिजनेस और राजनीति की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई हैं.
1 मार्च को हुई अनंत-राधिका की कॉकेटल पार्टी में पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से धमाका किया.
रिहाना की सुपर एनर्जी और धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सभी को खुश कर दिया. अंबानी परिवार भी रिहाना संग स्टेज पर नजर आया.
रिहाना ने होने वाले दूल्हा-दुल्हन यानी अनंत-राधिका को शादी की एडवांस में बधाई भी दी. उनका बॉन्ड देखने लायक रहा.
कॉकटेल नाइट में नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट पर प्यार लुटाती दिखीं. नीता अंबानी ने प्यार से राधिका को गले लगाया.
राधिका पर प्यार लुटाते हुए नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के बॉन्ड पर फैंस दिल हार रहे हैं.
कॉकटेल नाइट में पूरे अंबानी परिवार ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली. साटिन ड्रेस में नीता-अंबानी काफी खूबसूरत लगीं.
वहीं, राधिका मर्चेंट ने इस शाम खूबसूरत गाउन पहना था. पिंक कलर के इस एम्बेलिश ऑफ शोल्डर गाउन में राधिका कमाल लग रही थीं. उनका लुक अब वायरल हो गया है. ये हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 के लुक से मिलता-जुलता है. इस कस्टम मेड गाउन के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
ईशा अंबानी, श्लोका मेहता भी खूबसूरत ड्रेस में सुपर स्टनिंग लगीं. सूट-बूट में मुकेश अंबानी और उनके दोनों बेटे आकाश और अनंत भी छा गए. अंबानी परिवार के जश्न की पहली रात यादगार रही.