12 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है. शादी में शामिल होने के लिए शाहरुख खान न्यूयॉर्क से लौटे हैं.
पत्नी गौरी खान के साथ शाहरुख ने वेन्यू पर शानदार एंट्री मारी. लाइट ग्रीन शेरवानी में काफी हैंडसम दिखे. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में शाहरुख, नीता अंबानी से मिलते हैं. दोनों गले लगते हैं. इसके बाद शाहरुख, नीता को पठान के स्टेप्स करके दिखाते हैं.
थोड़ी देर में सलमान खान आते हैं. मुकेश, नीता और अनंत के साथ डांस करते हैं. साथ में शाहरुख भी दिखते हैं. एक बार फिर सलमान-शाहरुख साथ डांस करते नजर आए हैं.
पूरा जियो वर्ल्ड सेंटर अनंत और राधिका की शादी का जश्न मना रहा है. वहां मौजूद हर शख्स बॉलीवुड गानों पर झूमता नजर आ रहा है.
शाहरुख और सलमान ने अनंत-राधिका की शादी में साथ डांस करके चार चांद लगा दिए. अनन्या-रणवीर और अर्जुन खूब ढोल पर नाचे.
सिर्फ इतना ही नहीं, पति निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा भी थिरकती नजर आईं. ईशा अंबानी भी दोनों के साथ थीं.