5 SEPT 2024
Credit: Yogen Shah
गुरुवार रात अंबानी परिवार को 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (NMACC) में देखा गया. नीता-मुकेश यहां 'राधाधिराज- लव, लाइफ, लीला' शो का फिनाले देखने पहुंचे थे.
नीता और मुकेश अंबानी ने यहां साथ में एंट्री मारी. फिर दोनों ने हंसते हुए पैप्स को पोज दिए.
नीता को रेड सिल्क साड़ी में देखा गया. उनकी इस साड़ी को ट्रैडिशनल आर्ट टच दिया गया था.
हैवी ज्वैलरी, नेकलेस, ईयरिंग्स, बैंगल्स के साथ नीता ने अपने लुक को कंप्लीट किया. रेड साड़ी में उनका लुक रॉयल लगा.
नीता अंबानी ने पैप्स को देखते ही हाथ जोड़कर नमस्ते किया. सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी.
नीता ने बताया कि उनके घर पर भी कल यानी शुक्रवार को गणपति बप्पा विराजमान होने वाले हैं.
इस इवेंट के लिए मुकेश अंबानी ने शॉर्ट स्लीव्स शर्ट और क्लासिक ब्लैक पैंट पहनी थी. बेटे अनंत ब्लू कुता पायजामा में दिखे.
राधिका मर्चेंट से शादी के बाद अनंत को पहली बार किसी इवेंट में देखा गया. वे पत्नी राधिका के बिना नजर आए.