7 July 2024
Credit: Social Media
एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा. बॉलीवुड गलियारों में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत के फंक्शन की धूम रही.
कई सितारों की तसीवरों ने इंटरनेट पर धमाल मचाया. आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से फोटोज वायरल हुए.
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 14 दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
वेडिंग फोटोज में सोनाक्षी मां पूनम और पिता शत्रुघ्न सिन्हा को गले लगाते हुए इमोशनल होती दिखीं. उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए.
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. धोनी ने सलमान खान और पत्नी साक्षी संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. सलमान संग धोनी की तस्वीर वायरल है.
शादी के 14 दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर संग मुंबई में नजर आईं. एक्ट्रेस सिंपल कैजुअल लुक में दिखीं. कपल की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
अनंत-राधिका के संगीत में जाह्नवी कपूर ने जमकर डांस किया. डांस से पहले लहंगे की कैन-कैन को काटना पड़ा, जिसमें बॉयफ्रेंड शिखर उनकी मदद करते दिखे. दोनों की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई.
दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
अनंत-राधिका के संगीत में नीता अंबानी पिंक लंहगे में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने सिल्वर जूलरी कैरी की. नीता अंबानी के लुक पर फैंस दिल हार बैठे.
अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका के संगीत में वर्ल्ड चैंपियन्स रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का ग्रैंड वेलकम किया और वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मनाया.
हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को शाबाशी देते हुए नीता अंबानी इमोशनल हो गईं. उनके आंसू नहीं रुके. नीता अंबानी ने कहा- आपने सिर्फ हमें नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व का एहसास कराया है.