Snapinstaapp 462933194 18338469937120948 8695428746960798823 n 1080

नीता अंबानी ने करीना-सैफ के लाडले बेटे जेह संग खेली डांडिया, संग दिखीं बेटी ईशा, छाया देसी लुक

AT SVG latest 1

14 OCT

Credit: DAIS NMAJS Instagram

Snapinstaapp 462132682 18337549144120948 3561741300890208870 n 1080 1

नीता अंबानी मुंबई के बांद्रा में स्थित 'नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल' (NMAJS) की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने स्कूल के बच्चों संग दशहरे का पर्व सेलिब्रेट किया. 

बच्चों संग नीता अंबानी

Snapinstaapp 462573776 18338469925120948 5289503521697323968 n 1080

नवरात्रि के खास मौके पर नीता अंबानी अपने स्कूल के बच्चों के साथ गरबा करती दिखाई दीं. उन्होंने बच्चों संग डांडिया भी खेलीं.

Snapinstaapp 462110732 18337549165120948 7752180742813018319 n 1080 1

बता दें कि इसी स्कूल में नीता और मुकेश अंबानी के लाडले पोते पृथ्वी अंबानी और करीना कपूर-सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह अली खान भी पढ़ते हैं. 

Snapinstaapp 462620425 18338469916120948 8514727157951585546 n 1080

स्कूल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नवरात्रि और दशहरा सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की गई हैं. तस्वीरों में नीता अंबानी खास अंदाज में बच्चों संग जश्न मनाती दिखाई दे रही हैं. 

Snapinstaapp 462951148 18338469985120948 584174224386049785 n 1080

तस्वीरों में नीता अंबानी स्कूल के बच्चों संग डांडिया खेलती हुई भी दिखाई दीं. वो काफी खुश नजर आईं. उनकी सादगी पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

Snapinstaapp 462951148 18338469985120948 584174224386049785 n 1080

एक तस्वीर में करीना और सैफ के लाडले जेह अली खान भी नजर आ रहे हैं. येलो कुर्ते और व्हाइट पायजामे में जेह काफी क्यूट लग रहे हैं. हालांकि, जेह का ध्यान कहीं और ही है.

Snapinstaapp 462094864 18337549147120948 905121088134457307 n 1080 1

नन्हे-मुन्ने बच्चों संग डांस करते हुए नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Snapinstaapp 462933194 18338469937120948 8695428746960798823 n 1080

पिंक सूट में नीता अंबानी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाइट सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

Snapinstaapp 463125544 18338469970120948 2484555808545992899 n 1080

एक तस्वीर में ईशा अंबानी भी बच्चों संग टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. ईशा अंबानी की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि प्यारे-प्यारे बच्चों के बीच वो कितना ज्यादा खुश हैं.

Snapinstaapp 463125544 18338469970120948 2484555808545992899 n 1080

प्रिंटेड कुर्ते में ईशा अंबानी भी बेहद प्यारी लग रही हैं. ईशा के देसी लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं.