14 OCT
Credit: DAIS NMAJS Instagram
नीता अंबानी मुंबई के बांद्रा में स्थित 'नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल' (NMAJS) की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने स्कूल के बच्चों संग दशहरे का पर्व सेलिब्रेट किया.
नवरात्रि के खास मौके पर नीता अंबानी अपने स्कूल के बच्चों के साथ गरबा करती दिखाई दीं. उन्होंने बच्चों संग डांडिया भी खेलीं.
बता दें कि इसी स्कूल में नीता और मुकेश अंबानी के लाडले पोते पृथ्वी अंबानी और करीना कपूर-सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह अली खान भी पढ़ते हैं.
स्कूल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नवरात्रि और दशहरा सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की गई हैं. तस्वीरों में नीता अंबानी खास अंदाज में बच्चों संग जश्न मनाती दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरों में नीता अंबानी स्कूल के बच्चों संग डांडिया खेलती हुई भी दिखाई दीं. वो काफी खुश नजर आईं. उनकी सादगी पर फैंस दिल हार रहे हैं.
एक तस्वीर में करीना और सैफ के लाडले जेह अली खान भी नजर आ रहे हैं. येलो कुर्ते और व्हाइट पायजामे में जेह काफी क्यूट लग रहे हैं. हालांकि, जेह का ध्यान कहीं और ही है.
नन्हे-मुन्ने बच्चों संग डांस करते हुए नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
पिंक सूट में नीता अंबानी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाइट सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
एक तस्वीर में ईशा अंबानी भी बच्चों संग टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. ईशा अंबानी की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि प्यारे-प्यारे बच्चों के बीच वो कितना ज्यादा खुश हैं.
प्रिंटेड कुर्ते में ईशा अंबानी भी बेहद प्यारी लग रही हैं. ईशा के देसी लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं.