15 July 2024
Credit: Nita Ambani
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग रिसेप्शन 14 जुलाई को हुआ. इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स से लेकर कुछ सेलेब्स भी आए जो शादी में नहीं पहुंच पाए थे.
हर बार की तरह इस फंक्शन में भी नीता ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया. डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा बनाया घाघरा उन्होंने पहना था.
घाघरे पर काशीविश्वनाथ मंदिर बना था. साथ ही सोने के धागे से पूरी साड़ी पर बारीक काम हुआ था. इस साड़ी के जरिए, नीता ने प्यार, बच्चों और क्राफ्ट्समैनशिप को फ्लॉन्ट किया.
घाघरे पर जरदोजी से काम हुआ था. काशीविश्वनाथ मंदिर जिस बारीकियों से बना है, वो पूरा का पूरा नीता की साड़ी पर बुना गया था.
घाघरे को नीता ने स्पेशल ब्लाउज के साथ पहना था. हाथ से झुमके तैयार हुए थे जो ब्लाउज पर लगे थे. सिर्फ इतना ही नहीं मोतियों को हाथी की शेप में बनाकर कढ़ाई की गई थी.
ब्लाउज के बॉर्डर पर हिंदी में श्लोक लिखे थे. साथ ही बच्चों, नाती, पोते का नाम नीता ने ब्लाउज पर सोने के धागे से लिखवाए थे. बैक में नेट थी.
इस घाघरे को नीता अंबानी ने एमरेल्ड और डायमंड जूलरी के साथ कैरी किया था. हाथ में बाजूबंद भई बेहद खास नजर आया. विरेन भगत द्वारा बनाई ये जूलरी थी.