10 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 10 जुलाई को मेहंदी सेरेमनी है. सेलेब्स, सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स लगातार आ रहे हैं. पर मेहंदी से पहले अनंत-राधिका के लिए खास पूजा रखी गई. इसमें दादी कोकिलाबेन अंबानी भी एक खूबसूरत साड़ी में आईं.
रेड और व्हाइट लहरिया साड़ी पर मल्टीकलर मिरर वर्क हुआ था. इसके साथ कोकिलाबेन अंबानी ने डायमंड हार पहना था.
बता दें कि अनंत और राधिका की मेहंदी सेरेमनी के लिए सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा आई हैं. उनकी पूरी टीम अंबानी परिवार के हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए उत्सुक है.
नीता अंबानी का लुक काफी इंट्रस्टिंग था. ग्रीन, ऑरेंज और ब्लू दुपट्टे वाले लहंगे पर बहुत बारीक काम हुआ था. इस गुजराती आउटफिट के साथ नीता ने कुंदन जूलरी पहनी थी. बालों में सफेद गुलाब लगाए थे.
पैपराजी को नीता ने हाथ जोड़कर पोज दिए. साथ ही उनका अनंत और राधिका की शादी की बधाई के लिए धन्यवाद कहा.
चाची टीना अंबानी सिम्पल ब्लू सूट में आईं. गोल्डन ब्रोकेड दुपट्टा इन्होंने कैरी किया था. साथ ही डायमंड हार पहना था. पोटली के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
श्लोका मेहता की मम्मी ने मल्टीकलर प्रिंट साड़ी पहनी थी. इसके साथ mी ग्रीन शिमरी ब्लाउज कैरी किया था. गले में टेंपल जूलरी पहनी थी.
अनंत-राधिका की मेहंदी में संजय दत्त भी पहुंचे. एक्टर ने ऑफ व्हाइट कलर का पठानी कुर्ता पायजामा पहना था. पहला फंक्शन है, जिसमें संजू बाबा पहुंचे हैं.
इसके अलावा धोनी और साक्षी भी मेहंदी सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे. साक्षी ने पेस्टल पर्पल कलर का ईवनिंग गाउन पहना था, जिसपर गोल्डन वर्क था.