शादी के बाद राधिका का पहला गणपति उत्सव, नीता-अनंत का हाथ थाम किया पोज

8 Sept 2024

Credit: Yogen Shah 

हर साल की तरह इस साल भी अंबानी परिवार में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया गया.

अंबानी परिवार की गणपति पूजा 

अंबानी परिवार के जश्न में सलमान खान, रेखा, श्रद्धा कपूर और करीना कपूर जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए.

गणपति पूजा के दौरान नीता अंबानी Bluish पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.

वहीं शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ये पहली गणपति पूजा है. गणपति पूजा में अनंत-राधिका दोनों  हंसते-मुस्कुराते पोज देते दिखे.

वहीं नीता अंबानी हर कदम पर छोटी बहू राधिका का थामे दिखीं. वो राधिका का हाथ पकड़ कर उन्हें कैमरे के सामने लाईं और बहू के साथ पोज दिए.

इतने में वहां अनंत आते हैं, तो नीता अंबानी बेटे-बहू को साथ में पोज देने के लिए कहती हैं, लेकिन अनंत अपनी मां के बिना पोज देने से मना कर देते हैं.

इसके बाद क्या था नीता अंबानी ने छोटे बेटे और बहू के साथ फोटो क्लिक कराई. तीनों को साथ खुश देखकर इनके चाहने वाले भी खुश नजर आ रहे हैं.