एंटीलिया में गणपति का भव्य स्वागत, नीता अंबानी ने बनाया प्रसाद, बेटे-बहू ने की मदद

7 Sept 2024

Credit: Instagram

7 सितंबर को देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है.

एंटीलिया में विराजे गणपति 

खुशी के मौके पर एंटीलिया में गणपति बप्पा का जोरदार स्वागत हुआ.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा को घर लाए.

इसके बाद नीता अंबानी ने भोग लगाकर बप्पा का मुंह मीठा कराया. 

अंबानी परिवार ने इतने भव्य तरीके से गणपति भगवान का स्वागत किया कि देखने वाले देखते रह गए. 

हर साल अंबानी परिवार में धूमधाम से गणेश चुतर्थी सेलिब्रेट की जाती है. इस साल भी उन्होंने जश्न में कोई कमी नहीं रखी है.

इस वक्त अंबानी परिवार का हर सदस्य गणेश भक्ति में डूबा दिख रहा है और इस नजारे ने हर किसी का दिल खुश कर दिया है.