क्या होता है कन्यादान? नीता ने समझाया, किया वादा- मैं और मुकेश करेंगे राधिका की रक्षा

16 JULY

Credit: Aaj Tak

अंबानी परिवार में नई बहू राधिका मर्चेंट का वेलकम हो चुका है. सास नीता अंबानी ने उनकी रक्षा करने का वादा किया है. 

नई बहू राधिका का वेलकम

नीता ने राधिका को अपनी बहू स्वीकारते हुए, वहां मौजूद सभी गेस्ट का शुक्रिया अदा किया और इमोशनल होते हुए कहा- मैं बहुत खुश हूं. 

साथ ही नीता अंबानी ने कन्यादान के महत्व को समझाते हुए कहा- क्योंकि ये एक ऐसा मिलन है जिसमें दो परिवार एक साथ आते हैं. एक को बेटा और दूसरे को बेटी मिलती है. 

हमारे हिंदू संस्कार में कन्यादान किया जाता है. जहां बेटी को एक परिवार में सौंपा जाता है, लेकिन एक बेटी, एक बेटी की मां होने के नाते और एक सास होने के नाते...

मैं जानती हूं एक पेरेंट कभी अपनी बेटी किसी को सौंप सकते हैं. बेटियां सबसे बड़ा आशीर्वाद होती हैं. कोई कैसे अपने दिल के टुकड़े से अलग हो सकता है. 

सालों से नाजों से पलीं बेटियों को कोई कैसे दे सकता है. हमारी बेटियां घर को स्वर्ग बना देती हैं. कन्यादान करना आसान नहीं होता. 

नीता ने राधिका के पेरेंट्स का नाम लेते हुए कहा- आप सिर्फ अपनी बेटी नहीं दे रहे हैं. आप अपनी फैमिली में एक बेटे अनंत का भी वेलकम भी कर रहे हैं. 

अनंत उतना ही आपका है जितना कि राधिका हमारी. मुकेश और मैं वादा करते हैं कि राधिका का ख्याल हम हमेशा रखेंगे, बिल्कुल अपनी बेटी की तरह. अनंत की सोलमेट के तौर पर उसे सहेज कर रखेंगे. 

जैसे ईशा, अनंत, श्लोका और आकाश के जैसे, पृथ्वी, आद्या, कृष्णा और वेदा की मामी-चाची के तौर पर राधिका हम आपका मिसेज राधिका अनंत अंबानी के तौर पर स्वागत करते हैं. 

नीता की ये स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी समेत कई गेस्ट इमोशनल हो गए. सबने तालियों की गड़गड़ाहट से नई बहू का स्वागत किया.