21 Dec
Credit: Yogen Shah
मुंबई में अंबानी परिवार ने 'NMACC आर्ट्स कैफे' ओपन किया है. इसके इनॉग्रेशन में नीता अंबानी पूरे परिवार के साथ पहुंचीं.
पैपराजी को नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका मेहता और छोटी बहू राधिका मर्चेंट संग पोज दिए. साथ में बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं.
हर बार की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस इवेंट में कई सेलेब्स को इनवाइट किया था. आकाश अंबानी भी इसमें शिरकत करते नजर आए.
लुक की बात करें तो नीता ने ब्लैक पैंट्स के साथ ऑफ व्हाइट ओवरसाइज टॉप कैरी किया था, जिसके फ्रंट पर बड़ी सी बो लगी थी.
श्लोका मेहता ने ऑफ शोल्डर पीच कलर की सैटिन ड्रेस पहनी थी. वहीं राधिका फ्लावर प्रिंट ड्रेस पहने नजर आईं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
ईशा अंबानी ने शिमरी पिंक ड्रेस पहनना चुना. इसके साथ ब्लॉक हील्स कैरी की थीं. न्यूड मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल रखा था.
आकाश अंबानी ने सिम्पल कैजुअल सूट पहना था. व्हाइट कैन्वस शूज के साथ लुक कम्प्लीट किया था. इवेंट में सुहाना खान, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और करण जौहर समेत कई सेलेब्स आए थे.
शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ इस इवेंट में शामिल हुए. ब्लैक लेदर कोट में काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं गौरी ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी.