8 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का सेलिब्रेशन जोर-शोर से चल रहा है. 8 जुलाई की शाम भी अंबानी परिवार के लिए खास थी.
8 जुलाई को अनंत और राधिका की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें परिवार संग बॉलीवुड स्टार्स ने धूम मचाई. इस दौरान नीता अंबानी का हैदराबादी अंदाज देखने को मिला.
नीता ने इस खास शाम के लिए खूबसूरत गोल्डन आउटफिट चुना था. इसे डेसिगनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था. क्लासिक हैदराबादी कुर्ते के साथ नीता ने खड़ा दुपट्टा पहना था.
इस आउटफिट में एंटीक जरी और जरदोजी कढ़ाई के साथ-साथ दुपट्टे के बॉर्डर में सिल्वर गोल्ड चटाई तकनीक वाली कढ़ाई की गई थी. नीता अंबानी का आउटफिट सही में कमाल था.
पत्नी के आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करते हुए मुकेश अंबानी ने भी गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहना था. वहीं कपल के बड़े बेटे आकाश अंबानी रेड एंड गोल्डन आउटफिट में दिखे.
इससे पहले 5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था. सलमान खान और रणवीर सिंह ने भी जश्न में रंग जमाया.
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन होगा. इस शादी में देश से लेकर विदेश तक के सितारे पहुंचने वाले हैं.