हीरो का हार-ब्लैक साड़ी, पेरिस ओलंपिक में छाया नीता अंबानी का देसी लुक, संग दिखे मुकेश अंबानी

27 July 2024

Credit: Manav Manglani\ Social Media

पेरिस ओलंपिक 2024 का शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है. सीन नदी के किनारे पेरिस ओलंपिक की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई. 

नीता अंबानी का लुक

पेरिस ओलंपिक 2024 में अंबानी परिवार भी छाया रहा. नीता अंबानी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य के तौर पर चुनी गई हैं. 

नीता अंबानी ओलंपिक में देश की कमेटी को रिप्रेजेंट करेंगी. इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में नीता अंबानी अपने देसी लुक से दुनियाभर के फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. 

नीता अंबानी का अब लेटेस्ट लुक चर्चा में बना हुआ है. नीता गॉर्जियस ब्लैक साड़ी में सुपर स्टनिंग लुक में दिखीं. 

नीता अंबानी के साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम हुआ है. उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. 

नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी भी दिखे. ब्लैक सूट संग मैरून टाई में मुकेश अंबानी काफी जंच रहे हैं. 

वहीं, इससे पहले नीता अंबानी आइवरी कलर की बनारसी साड़ी में दिखी थीं. साड़ी के साथ उन्होंने थ्री लेयर पर्ल नेकलेस भी कैरी किया था.