12 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग लोगों को सालों तक याद रहने वाली है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने छोटे बेटे की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अनंत की शाही शादी के इंतजाम हों या अंबानी फैमिली की आउटफिट, हर चीज यूनिक और स्पेशल रखी गई है. यहां तक नीता अंबानी के हाथों में रची महेंदी भी काफी खास है.
छोटे बेटे की शादी में नीता अंबानी ने हाथ पर चारों बच्चों आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी लगवाई.
बच्चों के साथ उनके हाथों पर चारों नाती-पोतों का नाम भी देखा गया, जिसे मेहंदी के जरिए बेहद खूबसूरती के साथ लिखा गया है.
नीता अंबानी के हाथ पर रची मेहंदी में उनके नाती-पोतों, पृथ्वी, वेदा, कृष्णा और आदिया के नाम नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी की मेहंदी की डिजाइन इतनी यूनिक है कि जिसने इसे देखा, बस देखता ही रह गया.
नीता अंबानी की मेहंदी की डिजाइन इस बात की गवाही भी दे रही है कि हर मां की तरह वो भी अपने बच्चों से बेइंतिहा प्यार करती हैं.
अब बस इंतजार है, तो राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की वेडिंग पिक्चर्स का.