6 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में बॉलीवुड सितारों के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपनी मौजूदगी से जश्न की रौनक बढ़ाई.
वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव अंबानी परिवार के जश्न में खुशी से झूमते दिखे.
सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के संगीत का एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
वीडियो में भारतीय क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव, नीता, मुकेश और आकाश अंबानी के साथ देशभक्ति गीत 'लहरा दो' पर झूमते नजर आ रहे हैं. पूरा बॉलीवुड भी उनके साथ झूमता दिखा.
नीता, मुकेश और आकाश अंबानी ने तीनों जांबाज खिलाड़ियों की पीठ थपथपाकर उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की बधाई भी दी.
नीता, मुकेश और आकाश अंबानी ने जिस तरह रोहित, हार्दिक और सूर्यकुमार यादव को सम्मान और प्यार दिया वो देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है.
संगीत की इनसाइड वीडियो में एक्टर वरुण धवन भी रोहित शर्मा संग बातचीत करते नजर आए. दोनों का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
अनंत-राधिका की संगीत नाइट में सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट ने भी अपनी परफॉर्मेंस से खूब धमाल मचाया.