पीरियड्स के दर्द में कराहते हुए सेट पर पहुंची थी एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोली- इंसानियत...

12 JAN

Credit: Instagram

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

एक्ट्रेस ने अब फिल्म इंडस्ट्री के कड़वे सच को दुनिया के सामने रखा है, जिसके बाद से वो चर्चा में बनी हुई हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'कधलिक्का नेरामिलई' के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को इनह्यूमन बताया.

Credit: Credit name

नित्या ने बेधड़क होकर बताया कि एक्टर्स से बीमारी और दर्द में भी काम करने को कहा जाता है. नित्या ने बताया कि चाहे जो हो जाए, मगर फिल्ममेकर्स को स्टार्स सेट पर चाहिए होते हैं.

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि स्टार्स के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है. एक्ट्रेस बोलीं- फिल्मों में थोड़ी इनह्यूमैनिटी होती है. चाहे आप कितने भी बीमार हो, आपसे यही उम्मीद की जाती है कि आप सेट पर आकर परफॉर्म करो 

Credit: Credit name

हमें अब इसकी आदत हो चुकी है. जो कुछ भी होता है हमें स्ट्रगल करना पड़ता है. इसके साथ नित्या ने साल 2020 में फिल्ममेकर Mysskin संग फिल्म 'साइको' में काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया, जो काफी अलग था. 

Credit: Credit name

नित्या ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन ही उन्हेे पीरियड्स हो गए थे, जिसकी वजह से वो काफी दर्द में थीं.

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था उन्हें डायरेक्टर को अपने पीरियड्स क्रैम्प्स के बारे में बताना पड़ा. मगर उन्हें यह देखकर हैरानी हुई थी कि डायरेक्टर ने उनकी बात और दर्द को समझा था. 

Credit: Credit name

नित्या बोलीं- पहली बार मैंने किसी मेल डायरेक्टर को बताया था कि मुझे पीरियड्स हो रहे हैं. उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मेरा पहला दिन है?

Credit: Credit name

तब जानने के बाद उन्होंने मुझसे कहा था- आप आराम कर सकती हो. कुछ मत करो. डायरेक्टर के इस रिएक्शन से नित्या काफी इंप्रेस हुई थीं, क्योंकि उनका रिएक्शन बाकी लोगों से अलग था. 

Credit: Credit name