शादी को 4 साल, तलाक की ओर रिश्ता, क्यों एक्ट्रेस ने नाम के आगे से हटाया पति का सरनेम?

1 June 2024

Credit: Niti Taylor

'कैसी ये यारियां' से पॉपुलर हुईं नीति टेलर की शादी खतरे में है. ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले देखा गया कि नीति ने अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटा दिया. 

नहीं हो रहा एक्ट्रेस का तलाक?

इंस्टाग्राम पर नीति टेलर ने 'बावा' सरनेम रिमूव किया. एक्ट्रेस ने साल 2020 में इंडियन आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा संग सात फेरे लिए थे. 

पहले कहा जा रहा था कि नीति और परीक्षित के बीच कुछ चीजों को लेकर लड़ाइयां हो रही थीं, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. 

अब खबर आ रही है कि नीति और परीक्षित के बीच सबकुछ ठीक है. एक्ट्रेस, पति को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रही हैं. जबकि शादी की फोटोज अबतक डिलीट हो रखी हैं. 

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि जो भी चीजें नीति और परीक्षित को लेकर मीडिया में चलीं वो झूठी हैं. दोनों की शादीशुदा लाइफ एकदम ठीक चल रही है. 

"नीति और परीक्षित का रिश्ता आज भी मजबूती से बना हुआ है. नीति ने जो अपने नाम के आगे से सरनेम हटाया था वो एस्ट्रोलॉजिकल वजह से हटाया था."

दोनों के बीच कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है, जिसके कारण तलाक की खबरें सही साबित हों. बता दें कि नीति या परीक्षित ने अबतक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.