4 Dec 2024
Credit: Niti Taylor
कुछ महीने पहले एक्ट्रेस नीति टेलर को लेकर खबरें आ रही थीं कि इनका रिश्ता तलाक की ओर बढ़ रहा है. पति परीक्षित बावा से ये अलग रह रही हैं.
पर अब नीति ने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल होते हुए बोलीं- जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते हो तो वही जवाब होता है.
"जब कुछ हो ही नहीं रहा था तो मैं उन बातों पर रिएक्ट क्यों करूं. मैं अपनी ओर से चीजों पर सफाई क्यों दूं, जब ऐसा था ही नहीं तो."
"मैं और परीक्षित, दोनों साथ में हैं. जब ये खबरें आईं तो मैं थोड़ा डिस्टर्ब जरूर हुई थी, लेकिन फिर बाद में सोचा कि मीडिया में तो बातें बनती ही रहती हैं."
"मैं अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हूं. हम दोनों अलग नहीं हो रहे हैं. अगर मैंने नाम के आगे से सरनेम हटा दिया तो इसका मतलब ये तो नहीं हुआ कि हम अलग हो रहे हैं."
बता दें कि साल 2020 में नीति ने परीक्षित बावा से शादी रचाई थी. लॉकडाउन के दौरान ये शादी हुई थी, इसलिए इसमें सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल रहे थे.
नीति ने अपनी शादी पर पिंक कलर का सिम्पल लहंगा पहना था. वहीं, ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी परीक्षित ने पहनी थी. दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं.