शादी के 4 साल बाद पति से तलाक ले रही एक्ट्रेस? खबरों पर लगाया विराम, शेयर की पोस्ट

15 June 2024

Credit: Niti Taylor

'कैसी ये यारियां' से घर-घर में पॉपुलर हुईं नीति टेलर पिछले दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं. एक्ट्रेस ने न कोई स्टेटमेंट दिया और न बयान. 

नीति नहीं ले रहीं तलाक

नीति ने समय लेकर सबका मुंह बंद किया है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पति परीक्षित के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर गईं, जहां की तस्वीर उन्होंने शेयर की है.

तलाक की खबरों पर विराम लगाते हुए नीति ने ट्रोल्स को बता दिया है कि वो और परीक्षित दोनों साथ में हैं. उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.

दोनों फोटो में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें नीति और परीक्षित, दोनों ही अपने कुछ दोस्तों संग भी दिख रहे हैं.

बता दें कि परीक्षित पेशे से इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं. ज्यादातर वो घर से दूर नेशनल ड्यूटी पर रहते हैं. दोनों का अबतक कोई बेबी नहीं हुआ है. 

जब भी परीक्षित घर आते हैं तो कुछ ही दिनों के लिए विजिट करते हैं. नीति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. जैसे ही इस बार उन्होंने किया और फोटो भी नीति ने शेयर की. 

बता दें कि नीति और परीक्षित के तलाक की खबरें इस बात से शुरू हुई थीं कि एक यूजर ने नोटिस किया था कि नीति ने अपने नाम के आगे से पति के नाम का सरनेम हटा दिया है.