'मेरी बेटियों से मिला दो, 4 साल से नहीं पता कहां हैं?' नीतीश भारद्वाज के घर छिड़ी महाभारत

15 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज सुर्खियों में हैं. उन्होंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को मेल लिखकर मदद मांगी है.

नीतीश ने लगाए बड़े आरोप

नीतीश का आरोप है कि उनकी एक्स वाइफ और मध्यप्रदेश आईएएस स्मिता भारद्वाज उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं. उन्होंने चार साल से एक्टर को अपनी बेटियों से भी नहीं मिलने दिया है.

अब आजतक से बातचीत में नीतीश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे. 

उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी बेटियों की चिंता है क्योंकि पिछले 4 साल से मुझे उनसे दूर रखा गया है और आप बताएं मैं इसे अपहरण क्यों ना कहूं? इस महिला की आदत है झूठ बोलकर लोगों की सिंपथी हासिल करना और उसका फायदा उठाना.' 

'पिछले चार सालों में उन्होंने मुझे मेरी बच्चियों से दूर कर दिया है. ये नॉर्मल व्यवहार नहीं है, ये ऑब्सेसिव बिहेवियर है. मुझे इनके व्यवहार को देखकर लगता है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए.'

नीतीश ने ये भी कहा, 'देखिए उनका घर एक गलत जगह है. वहां पर मेरे ऊपर कोई भी गलत आरोप लग सकते हैं. मैं क्यों जाऊंगा वहां चक्रव्यूह में फंसने. कृष्ण से तो इतना तो मैं सीखा हूं ना. वो चाह रही हैं कि मैं चक्रव्यूह में फंस जाऊं.'

नीतीश ने कहा, 'ये मौका देख रही हैं कि ये कोई गंभीर क्रिमिनल आरोप मेरे ऊपर लगाने का मौका मुझे मिले और इसमें फंसने के लिए मैं तैयार नहीं हूं.'

वहीं नीतीश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर से दरख्वास्त कि वो किसी तरह उनकी बेटियों से आमने-सामने उनकी मुलाकात करवा दें, ताकि वो सुनिश्चित कर सकें तो दोनों ठीक हैं.