14 Sep 2024
Credit: Niyati Fatnani
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नियति फतनानी पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में थी, लेकिन उनका ब्रेकअप हो चुका है. नियति काफी टफ टाइम से भी गुजरीं.
हाल ही में Shaardulogy पॉडकास्ट में नियति ने ब्रेकअप और लव लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मैं एक शख्स के साथ 8 साल से रिलेशनशिप में थी, लेकिन ब्रेकअप हो गया.
"किसका दिल नहीं टूटता. किसे बुरा नहीं लगता. मेरा बहुत लंबा रिलेशनशिप था और अब मुझे अपना लेसन मिल चुका है. मैं चीजें सीख चुकी हूं."
"मैं खुद के लिए किसी को नहीं ढूंढ रही. मैं चीजों को स्लो लेकर जाना चाहती हूं. हर रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा होता है, लेकिन अब चीजें खत्म हो चुकी हैं."
"मैं गुजरात से आती हूं. मेरे परिवार में प्यार होना बड़ी बात होती है. पर लाइफ के कुछ अलग ही प्लान थे. उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है."
"मैं अगर आपको ब्रेकअप की वजह बताऊं तो वो थी, हम दोनों के बीच एक-दूसरे को लेकर इज्जत खत्म हो चुकी थी. मैंने एक जगह सुना था कि प्यार खत्म हो जाए, चलेगा, लेकिन इज्जत न खत्म हो."
"मैं अब डेटिंग नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं सिर्फ काम पर फोकस करना चाहती हूं. किरदार को समझकर उसको जीना चाहती हूं."