14 Sep 2024
Credit: Niyati Fatnani
'नजर' सीरियल से घर-घर में पॉपुलर हुईं नियति फतनानी, टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. पर यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े.
नियति ने एक पॉडकास्ट में कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस के बारे में बताया. उन्होंने कहा- सच कहूं तो ये बात मान लो कि कास्टिंग काउच जैसी चीज भी होती है.
"जो लोग कास्टिंग काउच के लिए आपको अप्रोच करते हैं वो फेक लोग होते हैं और ये लड़का-लड़की दोनों के साथ कभी भी कहीं भई हो सकता है."
"मैंने शुरुआती दौर में ये नहीं झेला. लेकिन हाल-फिलहाल में मेरे साथ कास्टिंग काउच हुआ. मुझे दूसरी इंडस्ट्री के एक बंदे ने अप्रोच किया था."
"उसने मुझे कहा कि ये आपने पहले क्यों नहीं किया है. आप इस किरदार में फिट रहोगे, मैं आपको बताऊंगा, लेकिन आप क्लीन नहीं हो."
"मुझे लगा ये क्लीन क्या होता है. मैंने पूछा इसका मतलब तो उसने कहा कि आपको कुछ चीजें करनी होंगी. तो मैंने कहा कि क्या आप कॉम्प्रोमाइज के बारे में बात कर रहे हो तो उसने कहा हां."
"मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि जब मेरा टाइम आएगा तो खुद चीजें हो जाएंगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं. पर मैं शांत थी, क्योंकि मुझे पता था कि ऐसा होता रहता है."