5 NOV
Credit: Instagram
नोरी फतेही अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो सारा-जाह्नवी जैसे ड्रेसअप नहीं हो सकतीं.
नोरा के मुताबिक, बॉलीवुड हाई स्कूल की तरह है. काफी सलेक्टिव है. अगर आपने खुद को साबित नहीं किया. हिंदी नहीं सीखी तो यहां काम नहीं कर सकते.
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में राजीव मसंद संग बातचीत में नोरा ने बॉलीवुड में फिट होने और बदलते माहौल पर बात की.
नोरा ने कबूला कि कहीं ना कहीं इंडस्ट्री में सभी एक्ट्रेसेस की खूबसूरती एक जैसी हो गई है. वो कहती हैं- मेरी खूबसूरती इंडस्ट्री की ज्यादातर लड़कियों जैसी ही है.
हम सभी एक जैसी दिखने लगी हैं. मुझे नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ है. इसी वजह से मैं अपने स्टाइलिस्ट्स को इंडस्ट्री की यंग एक्टर्स जैसे स्टाइल ना करने को कहती हूं.
मैं स्टाइलिस्ट से कहती हूं जैसे वो अनन्या पांडे, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर को ड्रेस करते हैं, मुझे वैसे स्टाइल नहीं कर सकते.
मेरी बॉडी उनकी तरह नहीं है. सामने वाले को समझाना पड़ता है. मेरे जैसी बॉडी टाइप से बॉलीवुड परिचित नहीं है. इसलिए दिक्कत आती है.
नोरा को हाल ही में 'मडगांव एक्सप्रेस' में देखा गया था. उन्होंने फिल्म मटका से तेलुगू डेब्यू किया है. इसमें वो वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी संग दिखेंगी.