आइटम सॉन्ग ने बनाए रिकॉर्ड, मगर नोरा को नहीं मिली फूटी कौड़ी, छलका एक्ट्रेस का दर्द

8 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जबरदस्त डांसर भी हैं. अपने इसी टैलेंट के चलते उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स किए हैं.

नोरा फतेही का छलका दर्द

'दिलबर गर्ल' के नाम से जानी जाने वाली नोरा फतेही ने अब बताया है कि भले ही उनके आइटम सॉन्ग ने फिल्में हिट कारवाई हों और इंटरनेट पर धूम मचाई हो, लेकिन इसके लिए उन्हें एक पैसा नहीं मिला था.

बीबीसी एशियन नेटवर्क संग बातचीत के दौरान नोरा ने कहा, 'जब मैंने उन गानों में दिखना शुरू किया, जो इंटरनेट पर छाए हुए थे, फिल्मों को हिट करवा रहे थे और बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर असर डाल रहे थे, मुझे समझ आया कि सब लोग पैसे कमा रहे हैं सिवाय मेरे.'

'यूट्यूब से पैसे आ रहे हैं. स्ट्रीमिंग राइट्स से पैसे आ रहे हैं. सफल गानों की वजह से फिल्मों को फायदा हो रहा है, लेकिन ये गाने में फ्री में उनके लिए कर रही थी.'

नोरा फतेही ने आगे कहा, 'मैं जो भी पैसे कमा रही थी वो लाइव परफॉरमेंस और इवेंट्स से थे. लेकिन मेरे लिए कोई इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, स्ट्रीमिंग के मुनाफे जैसी चीज नहीं थी.'

नोरा ने बताया कि सिस्टम के विरुद्ध जाने के बजाए उन्होंने इसमें रहते हुए पैसे कमाने का जरिए ढूंढ लिया है. उन्होंने पब्लिशिंग राइट्स और रॉयलिटी में अपना हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.

एक्ट्रेस ने कहा, 'दिलबर गर्ल होने का क्या फायदा जब मेरे पास अपने बच्चों को दिखाने के लिए कोई शोहरत नहीं होगी? जनरेशनल वेल्थ बड़ी चीज है और मैं अब उसपर फोकस करना चाहती हूं.'