31 July 2024
Credit: Nora Fatehi
शोबिज का जाना-माना चेहरा नोरा फतेही ने अपनी डांस स्किल्स से फैन्स के दिलों में जगह बनाई. पर कई बार एक्ट्रेस ने अपने कुछ बयान ऐसे भी दिए, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
कुछ महीने पहले नोरा, एक पॉडकास्ट में आई थीं. यहां उन्होंने फेमिनिज्म को लेकर बयान दिया था. नोरा का कहना था कि सोसायटी ने पुरुष और महिलाओं को जेंडर के नाम पर काफी ब्रेनवॉश किया है.
इस बयान को लेकर जब नोरा ने ट्रोलिंग सही तो उन्होंने The Bombay Journey संग बातचीत में कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया.
नोरा ने कहा- मुझे गलत समझा गया. हम उस दौरान वेस्टर्न सोसायटी और रैडिकल (मौलिक) फेमिनिज्म पर बात कर रहे थे. मेरे बयान का मतलब ये निकाला गया कि मैं पुरुष और महिलाओं को अलग देखती हूं.
"महिलाओं को ओवरइन्डिपेंडेंट रहना चाहिए और पुरुषों का साथ नहीं लेना चाहिए, न ही फैमिली बनानी चाहिए, मेरे स्टेटमेंट का ये मतलब निकाला गया."
"मैं एक अलग तरह के बैकग्राउंड से आती हूं. मेरे दोनों पेरेंट्स अलग हो गए थे, जब मैं 10-11 साल की थी. सिंगल मदर के निगेटिव इफेक्ट्स को मैंने देखा है."
"मैं चहती हूं कि महिला और पुरुष साथ हैं. अपने बच्चे की परवरिश साथ करें. बतौर सेलिब्रिटी मेरी जिम्मेदारी बनती हैं कि मैं लोगों को साथ रहने के लिए बढ़ावा दूं. इससे सोसायटी में पॉजिटिव बदलाव आएंगे."