3 NOV 2024
Credit: Instagram
नोरा फतेही अपने आइटम सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए शुरुआत में कई गाने फ्री में किए हैं. साथ ही कई मुश्किलें भी झेली हैं.
मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव के दौरान नोरा ने बताया कि 'दिलबर' गाने की शूटिंग में कैसे उन्होंने छोटे कपड़े पहनने का विरोध किया था.
उन्होंने कहा- मुझे याद है कि उन्हें एक नया ब्लाउज बनाना पड़ा क्योंकि जो ब्लाउज वो लाए थे वो बहुत छोटा था, इसलिए मुझे मना करना पड़ा.
मैं ये नहीं पहन सकती. मुझे ज्यादा ओवर सेक्शुअलाइज मत करो. मैं समझती हूं, ये एक सेक्सी गाना है. हम सभी नैचुरली सेक्सी हैं, लेकिन हमें अश्लील होने की जरूरत नहीं है.
डायरेक्टर मिलाप जावेरी कई पार्टियों में इसके लिए मेरा मजाक उड़ाते हैं. वो रमजान का महीना भी था, इसलिए भी मैंने मना करते हुए शांत रहने को कहा था.
नोरा आगे बोलीं- मुझे पेट दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि ये सुंदरता के बारे में है, लेकिन मैं बहुत ज्यादा क्लीवेज नहीं दिखा सकती.
नोरा ने बताया कि इंडस्ट्री में नया होना ऐसे में कितना बुरा होता है, कोई आपकी बात नहीं सुनता है. लोगों को लगता है हो कौन तुम, अपने आप को समझती क्या हो?
मैं तब कुछ नहीं थी. तो मैंने बड़े प्यार से समझाया था कि म्यूजिक-कोरियोग्राफी बहुत अच्छा है तो हम क्यों इसे बिगाड़ रहे हैं. लोगों को मेरे डांस और गाने पर फोकस करने दो ना कि मेरी ब्रेस्ट पर.
आज जब मेरे पास पॉवर है तो मैं अपने स्टाइलिस्ट से कह देती हूं कि ये बहुत ज्यादा है. जैसे वो अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान को ड्रेस अप करते हैं वैसे मुझे नहीं कर सकते.
नोरा आगे बोलीं- आज भी मेकर्स को ना सुनने में परेशानी होती है, लेकिन जब मैं अड़ जाती हूं तो कोई कुछ नहीं कह पाता. वो बात मान जाते हैं.