31 Jan 2024
Credit: Social Media
नोरा फतेही बॉलीवुड की सुपर ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड अवतार के साथ उनका किलर डांस भी फैंस को क्रेजी कर देता है.
Credit: Credit name
अब रेमो डिसूजा के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' से नोरा फतेही का एक किलर डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को मदहोश कर दिया है.
दरअसल, डांस रियलिटी शो में नोरा गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने दो फेमस कोरियोग्राफर संग 'नाच मेरी रानी' गाने पर धमाकेदार डांस किया.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि नोरा बोतल से अपने ऊपर पानी डालते हुए 'नाच मेरी रानी' गाने पर धुआंधार डांस करती हैं.
नोरा फतेही के किलर और बोल्ड डांस मूव्स देखकर रेमो डिसूजा शॉक्ड हो जाते हैं. वो हैरानी से नोरा को देखते ही रहते हैं.
बाकी टीम लीडर्स भी पानी के साथ नोरा का हाईवोल्टेज डांस देखकर तालियां बजाने लगते हैं. हर किसी का मुंह खुला रह गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नोरा फतेही का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कइयों को नोरा का धांसू डांस इंप्रेस कर रहा है.
लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो फैमिली शो में बॉडी पर पानी डालकर बोल्ड डांस मूव्स करने पर नोरा को ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- नोरा फैमिली शो में एडल्ट डांस क्यों प्रमोट कर रही है? दूसरे ने लिखा- भारत की संस्कृति खतरे में है. अन्य यूजर ने लिखा- ये अश्लील डांस है.