'कटरीना बना दूंगा मुझे क्या दोगी?', एक्ट्रेस की आपबीती, लोग उठाना चाहते थे फायदा

3 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नोरा फतेही आज के वक्त में बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. लेकिन कई मुश्किलों का सामना करने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी अलग पहचान फिल्म इंडस्ट्री में बनाई है.

नोरा ने सुनाई आपबीती

राजीव मसंद संग मेलबर्न में हुए IFFM में नोरा फतेही ने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन दिनों में उन्हें कई अजीब लोग मिले थे, जो कमजोर शिकार की तलाश में थे.

नोरा के मुताबिक, यही अजीब लोग उनसे वादा करते थे कि वो एक्ट्रेस की बात बड़े प्रोडक्शन हाउस से करवा सकते हैं. इंडस्ट्री में नई होने की वजह से नोरा इन लोगों के पीछे-पीछे भी घूमती थीं.

इसकी वजह से नोरा कई बार डरावनी सिचुएशन में फंसी हैं. साथ ही उन्होंने अजीब लोगों से डील करना भी सीख लिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि तब वो 22 साल की थी और आज के जितनी समझदार नहीं थीं.

उन्होंने कहा, 'अब मैं सोचती हूं कि मैं तुम्हारे पीछे क्यों आ रही हूं? कोई किसी के लिए कुछ फ्री में नहीं करता. लेकिन तब मैं सोचती थी कि इस इंसान को भगवान ने भेजा है. मैंने बहुत बेवकूफों को फॉलो किया है.'

एक्ट्रेस ने कहा कि वो लोग अगर किसी सही इंसान से उन्हें मिलवा भी देते थे, तो उसके बदले कुछ न कुछ पाने की चाह और उम्मीद रखते थे.

उन्होंने कहा, 'इसकी वजह से मैं बहुत डरावनी सिचुएशन में फंसी हूं, जिसके अंत में लोग मुझसे कहते थे कि बताओ मुझे इसके बदले क्या मिलेगा? और तब मुझे उससे लड़ना पड़ता था. ये अजीब था.'

नोरा फतेही ने कहा कि ऐसी ही कुछ चीजें होने के बाद उन्होंने सीखा कि सामने वाले इंसान को कभी ये नहीं दिखाना है कि आपको काम की जरूरत है, क्योंकि इसी बात का फायदा लोग उठाने की कोशिश करते हैं.

नोरा ने ये भी कहा कि ये वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल था और इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा था. उन्होंने कहा, 'लोग मुझसे अक्सर पूछते थे कि तुम्हें अगली कटरीना कैफ बनना है क्या, जैसे कि वो कोई नामुमकिन सपना हो.'

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने थेरेपी की मदद ली थी, क्योंकि उन दिनों में उन्हें कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. रिजेक्शन का असर उनपर काफी हुआ था.