कान्स में चला भारत का जादू, ऐश्वर्या-कियारा नहीं इन महिला सेलेब्रिटीज ने जीता अवॉर्ड

26 MAY 2024

Credit: Aajtak/Instagram

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया, ऐश्वर्या राय, कियारा आडवाणी, उर्वशी रौतेला तक ने रेड कारपेट पर वॉक किया. 

कान्स में चमका भारत

लेकिन एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्‍ता और डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने पहली बार इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टवल में अवॉर्ड जीत कर भारत का नाम रोशन कर दिया. 

अनसूया सेनगुप्ता को फिल्‍म 'शेमलेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, जिसे बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्‍ट किया है.

फिल्म में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है.

अनसूया ने अपना अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वालों की बहादुरी को समर्पित किया.

एक्ट्रेस ने स्पीच में कहा-सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है. हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है.

वहीं पायल कपाड़िया को 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' फिल्म के लिए ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया है. ये इवेंट का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है. 

अवॉर्ड जीतने के बाद पायल ने कहा- मैं बहुत नर्वस थी, तो मैंने कुछ लिख दिया. कान्स का शुक्रिया हमारी फिल्म को यहां दिखाने का. 

वहीं रिक्वेस करते हुए कहा- लेकिन प्लीज आगे और 30 साल इंतजार नहीं करना किसी और इंडियन फिल्म को यहां दिखाने के लिए.