देश ने अमिताभ बच्चन को चुना हीरो नंबर 1, जानें कौन है हीराइन नंबर 1? 

22 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हमारे देश में सिनेमा की अपनी एक खास जगह है. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स ने साल 2024 में धूम मचाई है. 

कौन है नंबर 1?

अभी तक कई फिल्में और सीरीज, थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. कई सितारे अपने एक्टिंग टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं.

ऐसे में अब देशभर की जनता ने साल 2024 के हीरो और हीरोइन नंबर 1 को चुन लिया है. हमने पता लगा लिया है 'मूड ऑफ द नेशन'.

इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जनता ने टॉप इंडियन मेल स्टार्स में से अपना फेवरेट हीरो चुन लिया है. और ये नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

सर्वे के मुताबिक, इस साल जनता के फेवरेट हीरो अमिताभ बच्चन हैं. अगस्त 2024 में उन्हें 26% वोट मिले हैं. जबकि शाहरुख को 24.5%, सलमान को 7.9%, अक्षय को 7.7% और अल्लू अर्जुन को 6% वोट मिले हैं.

फेवरेट हीरो मिल गया है तो हीरोइन कैसे पीछे रह सकती हैं. सर्वे में जनता ने अपनी फेवरेट हीरोइन का नाम भी बता दिया है. ऑडियंस के मुताबिक, 2024 में इस एक्ट्रेस का राज इंडस्ट्री पर रहा है.

जनता ने दीपिका पादुकोण को हीरोइन नंबर 1 चुना है. दीपिका को 24.7% वोट मिले. वहीं कटरीना को 10.3%, आलिया को 9.4%, रश्मिका को 7% और अनुष्का को 6.8% वोट मिले.

इसी के साथ साल 2024 के जनता के फेवरेट हीरो और हीरोइन अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण हैं. दोनों को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था, जो सुपरहिट रही.