इजरायल से बचते-बचाते निकली भारतीय एक्ट्रेस, हमले से ठीक पहले का Video वायरल

8 OCT 2023

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गई थीं. एक्ट्रेस से उस दौरान संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब वो सुरक्षित हैं. 

हमास हमले में फंसीं नुसरत

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये इजरायल का है, जहां वो स्टेज पर बाकी एक्टर्स के साथ परफॉर्म करती दिख रही हैं.

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

दरअसल, नुसरत इजरायल अपनी फिल्म अकेली के प्रीमियर के लिए गई थीं. HIFF 2023 में इसका प्रीमियर किया गया था.

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

इस फिल्म में उनके साथ फौदा फेम इजरायली एक्टर त्साही हलेवी भी लीड रोल में थे. 

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

फिल्म प्रीमियर के दौरान हमले से बेखबर एक्ट्रेस इवेंट में परफॉर्म करती देखी गईं. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

नुसरत इजरायली स्टार त्साही हलेवी संग अमिताभ बच्चन का गाना तेरे जैसा यार कहां गाती दिख रही हैं.  

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

शनिवार को जब हमास हमला हुआ उस वक्त भी नुसरत इजरायल में ही मौजूद थीं. ऐसे में उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाने से परिवार और फैंस परेशान थे. 

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

लेकिन अब नुसरत से कॉन्टैक्ट हो गया है. वो भारत आने वाली फ्लाइट में हैं. और जल्द ही सुरक्षित मुंबई लैंड कर जाएंगी.  

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram

नुसरत की फिल्म अकेली 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी भी एक ऐसी लड़की की है, जो नौकरी की तलाश में निकलती हैं, लेकिन वॉर-जोन में फंस जाती है.

Credit: Twitter/Nushrat Bharucha Instagram