10 Oct 2024
Credit: Nyra Banerjee
एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रही हैं. इस शो को शुरू हुए कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन नायरा कुछ खास करती नहीं दिख रही हैं.
शो में जाने से पहले नायरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खबरों पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में निशांत मलकानी को डेट करने और ब्रेकअप के बाद की चीजें बताईं.
नायरा ने बताया कि ब्रेकअप जब होता है तो कुछ समय के लिए बुरा लगता है, लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो जाता है. और ये कोई बड़ी बात नहीं है.
"पहले मैं काफी इरीटेटिड महसूस करती थी. पर अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं केयर भी नहीं करती, क्योंकि कुछ समय बाद ये चीजें खत्म ही हो जानी हैं."
"कुछ भी आपकी लाइफ में ऐसा नहीं होता है जो परमानेंटली स्टे करे. सड़क पर कुत्ते भी कुछ ही देर के लिए भौंकते हैं फिर वो भी चुप हो जाते हैं."
"वो भी थक जाते हैं. तो इसलिए कुछ भी मैटर नहीं करता है. वो एक फेज था मेरी लाइफ का जो भी पास हो चुका है. मैं अब किसी को डेट नहीं कर रही."
"रही बात लोगों के इस बारे में अब भी बात करने की तो मुझे उससे भी फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो मेरा पास्ट था. मुझे अपना प्रेजेंट देखना है."