तलाकशुदा एक्टर ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन हीरोइन ने किया रिजेक्ट, 2 बार टूटी शादी

29 OCT

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में खास नहीं कर पाईं. बीते वीकेंड का वार उन्हें एविक्ट होना पड़ा.

नायरा का करण पर तंज

शो से निकलने के बाद नायरा ने बीबी हाउस और उसके कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासे किए हैं.

नायरा ने करणवीर मेहरा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है शो में एक्टर ने उनके साथ लव एंगल क्रिएट करने की कोशिश की थी.

फ्री प्रेस जनरल को दिए इंटरव्यू में नायरा बोलीं- करण ने मुझे शो में टारगेट किया क्योंकि मैंने उसे सिग्नल दिया कि मैं उसमें इंटरेस्टेड नहीं हूं.

क्योंकि उसका पहले चाहत के साथ कुछ-कुछ हो रहा था लेकिन उसने भाई बोल दिया. फिर मेरे साथ उसकी एक इक्वेशन थी.

मगर मैंने उस चीज को बढ़ावा नहीं दिया या उस चीज के पीछे नहीं गई. या शायद उसको मेरी वाइब जमी नहीं.

नॉमिनेट करने के टाइम पर उसने यही बोला कि मैं वाइब चेक कर रहा था. मुझे नहीं पता ये उसका कैसा रीजन था.

जब नायरा से पूछा गया क्या करण ने उनके साथ एंगल क्रिएट करने की कोशिश की? एक्ट्रेस ने कहा- ये अभी करण के लिए जरूरी है.

मुझे लगता है लोगों के लिए भी रोमांटिक एंगल मजेदार होता है. जब आप टॉक्सिक माहौल में होते हो, आपको किसी अपने की जरूरत होती है.

नायरा शो से निकलकर अपसेट हुई थीं. वो भी करणवीर की तरह खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा थीं. लेकिन बिग बॉस में उनकी स्ट्रैटिजी काम नहीं आई.