काम देने का बनाया बहाना, कॉम्प्रोमाइज करने को कहा, एक्ट्रेस बोली- मैं लेस्बियन हूं...

8 Jan

Credit: Nyrraa Banerji

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा एम बनर्जी कुछ समय पहले 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नायरा ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया.

नायरा ने सुनाई आपबीती

नायरा ने बताया कि इंडस्ट्री में पहले उनके साथ काफी बार ऐसा हुआ जहां उन्हें काम के बहाने से बुलाया और कॉम्प्रोमाइज करने को कहा. 

नायरा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- पहले मैं खुद को लेकर बोलती थी कि मैं वकील हूं और मेरे से इस तरह से बात करने की जरूरत नहीं. 

"तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी. पर कुछ लीचड़ होते हैं. फिर मैंने लोगों को ब्रो वाइब देनी शुरू की. आज के समय में कोई नहीं करता, क्योंकि वो रिस्पेक्ट आ चुकी है."

"रियल लाइफ में मैं काफी टॉम्ब बॉय हूं. जब साउथ में काम कर रही थी तो मैंने खुद को लेकर कहा हुआ था कि मैं लेस्बियन हूं. मेरी मां को भी इसके बारे में नहीं पता था कि मैं अपने बारे में ये सब कह रही हूं."

"पहली बात तो मैंने भाषा को लेकर चैलेंजेज फेस किए. मैं शूटिंग पर फोकस करना चाहती थी. मैं वहां किसी भी लड़के को एंटरटेन नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं कमेटेड थी. ओपन नहीं थी."

"ऐसे में मैं क्या ही करती. इसलिए मुझे खुद को लेकर ये बात फैलानी पड़ी कि हां मैं लेस्बियन हूं. ये सुनकर हर कोई पीछे हट गया."