डिलीवरी के 10 दिन बाद तंग आई एक्ट्रेस, जाना चाहती है मायके, बोली- बहुत दर्द में हूं...

28 OCT 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस युविका चौधरी ने 41 की उम्र में एक नन्ही परी को जन्म दिया है. मां बनकर जहां वो बेहद खुश हैं वहीं उन्हें दर्द ने भी घेर लिया है. 

मां बनीं युविका

युविका 19 अक्टूबर को IVF तकनीक से मां बनी हैं, वो पोस्ट पार्टम मोड में हैं और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

युविका ने बताया कि वो पोस्ट पार्टम डिप्रेशन के लक्षणों से जूझ रही हैं. वो अस्पताल से निकलकर जल्दी से जल्दी मायके जाना चाहती हैं. 

युविका ने कहा- आपको एहसास ही नहीं होता कि आपके आस-पास लोग हैं, लेकिन अस्पताल में अचानक मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद को आगे बढ़ाना होगा. 

मैंने सुना था कि ये दौर संवेदनशील होता है. पोस्ट पार्टम डिप्रेशन, हार्मोनल असंतुलन, आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. ये बहुत मुश्किल है. 

आप खुद से ही हैं जो खुद से लड़ते हैं. शरीर एक फेज में था और अब ये एक नए लेवल में एंटर कर गया है. मुझे इसका ख्याल रखना है और इससे बाहर निकलना है. 

इसलिए खुद से प्यार करना जरूरी है. मैं इतना दर्द महसूस कर रही हूं जो मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. मेरी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई है.

मैंने अपने शरीर को ठीक करने के लिए अपनी मां के घर जाने का फैसला किया है. जब मैं अच्छी हो जाऊंगी तो फिर मैं प्रिंस के घर शिफ्ट हो जाऊंगी.

युविका बता चुकी हैं कि पैदा होते ही उनकी बेटी को जॉन्डिस हो गया था. इस वजह से वो अब भी अस्पताल में ही हैं.