24 June 2024
Credit: Social Media
सात साल की डेटिंग के बाद बॉलीवुड हसीना सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं.
शादी के बाद कपल ने शाम में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी. फंक्शन में दोनों के परिवार समेत अनिल कपूर, रवीना टंडन, काजोल, हनी सिंह जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.
फंक्शन में दुल्हन सोनाक्षी सुर्ख लाल साड़ी में नजर आईं. उन्होंने मांग में सिन्दूर और माथे पर लाल बिंदी लगाई. स्लीक हेयर बन को सफेद फूलों के गजरे से सजाकर अपने लुक को खास बनाया.
लेकिन, फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान नई दुल्हनिया के हाथों में लगे आलते ने खींचा. जी हां, सोनाक्षी ने शादी में जहीर के नाम की मेहंदी लगाने के बजाए अपने हाथों को आलता से सजाया.
सोनाक्षी ने हथेली पर आलता का गोल आकार में सिंपल डिजाइन बनाया और उंगलियों पर भी वही लगाया. एक्ट्रेस के हाथों पर मेहंदी की जगह आलता का डिजाइन देख लोग हैरान हो गए हैं.
बता दें कि हिंदू धर्म में आलता का खास महत्व है. आमतौर पर आलता को शादी, कन्या पूजन और किसी विशेष पर्व पर लगाया जाता है.
सोलह श्रृंगार में सबसे खास आलता को माना जाता है, ये न सिर्फ दुल्हन की पहचान होता है बल्कि ये श्रृंगार का एक अनिवार्य हिस्सा है.
सोनाक्षी-जहीर की बात करें तो उनके वेडिंग फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हैं. फैंस न्यूलीमैरिड कपल को अपना ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
बता दें सोनाक्षी से पहले कई एक्ट्रेसेस अपने हाथों को आलता से सजा चुकी हैं. विद्या बालन ने भी अपनी शादी में मेहंदी के बजाए आलता लगाया था.
पत्रलेखा ने राजकुमार राव संग डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. एक्ट्रेस ने भी शादी में मेहंदी नहीं लगाई थी, बल्कि आलता लगाया था.