शादी पर सलमान का बड़ा सवाल, मल्लिका का जवाब सुन हैरान, बोले- झूठी

5 Aug 2024

Credit: Instagram

सलमान खान शादी कब करेंगे? इसका किसी के पास जवाब नहीं. लेकिन दबंग खान ने शादी को लेकर कई चीजें ऑब्जर्व जरूर की हैं.

सलमान का शादी पर कमेंट

सोशल मीडिया पर उनका एक क्लिप वायरल है. ये गेम शो दस का दम 2 का एक सीन है. ये शो 15 साल पहले सलमान होस्ट करते थे.

मल्लिका शेरावत गेम शो में आई थीं. सलमान ने एक्ट्रेस से एक मजेदार सवाल किया था. जानें उन्हें इसका क्या जवाब मिला.

एक्टर ने कहा- मैंने कितनी बार ये देखा होगा कि बहुत खूबसूरत कन्याओं ने एवरेज लुकिंग लड़कों के साथ शादी कर ली, या उनका बॉयफ्रेंड है. ऐसा क्यों?

जवाब में मल्लिका ने कहा- क्योंकि लुक्स इतने जरूरी नहीं हैं. मन ज्यादा जरूरी है. पुरुष की समझदारी ज्यादा जरूरी है क्योंकि लुक्स आता और जाता है.

मल्लिका की बात से वहां मौजूद लड़कियां भी सहमत नजर आईं. ये देख सलमान भी हैरान रह गए थे.

उन्होंने तुरंत कहा- इतने सारे झूठ एकसाथ. महिलाओं की सोच ही कमाल है. उसके पास लुक्स भी नहीं है, पैसा भी नहीं है, कुछ भी नहीं है.

फिर भी, या तो आप देवी हैं, या फिर झूठी. ये सुनकर मल्लिका ने हंसते हुए कहा था- नहीं, उसके पास कैरेक्टर होना चाहिए.