उम्र में बड़ी-थाईलैंड की रहने वाली, ओरी ने दिखाई GF की झलक, VIDEO वायरल

15 Nov 2024

Credit: Orry

स्टार किड्स के बेस्टफ्रेंड और उर्फी जावेद के चहेते ओरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पल-पल के लाइफ अपडेट्स वो अपने फैन्स को यहीं देते हैं

ओरी ने दिखाई GF की झलक

ओरी ने इस बार जो बात सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसे देखकर उनके सारे फैन्स काफी शॉक्ड हैं. दरअसल, ओरी ने अपनी गर्लफ्रेंड रिवील की है. 

ओरी ने वीडियो शेयर किया है, जिसकी शुरुआत ओरी और लड़की के हाथ पकड़ने से होती है. इसके बाद ओरी गर्लफ्रेंड का चेहरा रिवील करते हैं.

देखा जा सकता है कि ओरी की गर्लफ्रेंड थाइलैंड में रहती है. वो थाई प्रिंसेस भी है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि ओरी का कहना है. 

इसके बाद वीडियो में ओरी की गर्लफ्रेंड सड़क पर डांस भी करती नजर आ रही है. देखकर साफ तौर पर समझ आ रहा है कि ओरी की गर्लफ्रेंड उम्र में काफी बड़ी है.

ओरी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मेरी थाई प्रिंसेस है ये. हालांकि, ओरी का ये वीडियो मजेदार है. ये उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है.

ओरी ने ये वीडियो अपने फैन्स के मनोरंजन के लिए अपलोड किया है. इसे वो बाद में डिलीट भी करते हैं. पर ये ओरी की गर्लफ्रेंड नहीं है.