18 March 2024
Credit: Instagram
सोशल मीडिया स्टार ओरी का स्टेट्स आज कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी से ज्यादा है. आए दिन वो इंटरनेट पर छाए रहते हैं.
ओरी सेलेब्स, स्टारकिड्स के फेवरेट होने के साथ पैपराजी के भी चहेते बन गए हैं. तभी तो उन्हें देखते ही पैप्स घेर लेते हैं.
बीती रात लैक्मे फैशन वीक इवेंट में ओरी ने भी अपने स्टाइल का जलवा दिखाया. फ्लोरल प्रिंटेड ट्रेंच कोट, डेनिम जींस, ब्लैक शूज में वो हैंडसम लगे.
ओरी ने कोट को अनबटन रखा. वो अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे. चंकी नेकपीस संग उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.
ओरी के हाथ में इस बार उनका ट्रेंडी वॉलेट या मोबाइल कवर नहीं था. बल्कि उन्होंने हाथ में ड्रिंक का ग्लास पकड़ा हुआ था.
इवेंट से ओरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो पैप्स को पोज देने से मना करते हुए दिखे. हालांकि ऐसा वो मजाक में बोलते हैं.
पैप्स उन्हें फोटो के लिए कहते हैं, जवाब में ओरी ने कहा- नो मनी, नो फोटो. ऐसा कहने के बाद वो हंसने लगते हैं.
ओरी का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा- ओरी बिना पैसों के काम नहीं करता है.
जाह्नवी-निसा के दोस्त ओरी अपने स्टाइल, पोज के लिए फेमस हैं. वो स्टारकिड्स, बॉलीवुड या अंबानी की पार्टी में अक्सर दिखते हैं.