ओरी ने उतारी जया बच्चन की नकल, उड़ाया सोनाली बेंद्रे का मजाक? देखती रह गईं एक्ट्रेस

27 OCT 2024

Credit: Instagram

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी अपने मजेदार कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में एक फन वीडियो पोस्ट किया है. 

ओरी का फन वीडियो

ओरी ने जया बच्चन की नकल उतारी और सोनाली बेंद्रे का मजाक उड़ाया है. अब वीडियो देखकर तो यूजर्स को यही लग रहा है. 

जया आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की रिसेप्शन पार्टी में बेटी श्वेता के साथ पोज कर रही थीं. सोनाली के आते ही वो वहां से चली गई थीं. 

जया का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, इसके लिए उन्हें ये कहते ट्रोल भी खूब किया गया था कि वो सोनाली को इग्नोर कर रही थीं.

इसी वीडियो का यूज ओरी ने किया और सोनाली के साथ ही रीक्रिएट किया. ओरी भी वीडियो में उनके आते ही जाते दिखे. 

वीडियो पोस्ट कर ओरी ने लिखा- सोशल इवेंट्स में मेरा हमेशा का मूड. ये देख हर कोई हंस हंस कर लोटपोट हो रहा है. 

यूजर्स का कहना है- सिर्फ ओरी ही एक तीर से दो निशाना करना जानते हैं. टॉन्ट करते हुए लिखा- सोनाली जया का इस वीडियो से कोई नुकसान नहीं है. 

वहीं कई और ने लिखा- खुद जया जी इतना रियल नहीं लगतीं जितना कि इस वीडियो में ओरी लग रहे हैं.