फटे कपड़े-खतरनाक हेयरस्टाइल, ओरी का बदला लुक देख सहमी जाह्नवी, चकराए फैन्स

28 July 2024

Credit: Orry

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स के ब्रेस्टफ्रेंड ओरी उर्फ ओरहान अवात्रमणि ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो न्यू हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं.

ओरी का खतरनाक हेयरस्टाइल

ये हेयरस्टाइल इतना अजीब है कि ओरी की फोटोज देखकर एक बारी को तो जाह्नवी कपूर भी सिर पकड़कर बैठ गईं. एक्ट्रेस ने बिना वक्त लगाए कॉमेंट भी किया.

जाह्नवी ने लिखा- ओरी, तुम्हारा ये हेयरस्टाइल कुछ खास फ्रेंडली नहीं लग रहा है. पर ओरी ने अबतक जाह्नवी के इस कॉमेंट का जवाब नहीं दिया है. 

ओरी के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने काफी अतरंगी लुक इस बार खुद को दिया है. सिर में सिर्फ सेंटर की ओर बाल है, बाकी दोनों साइड से वो बाल्ड हो गए हैं. 

ओरी ने अपनी नए हेयरस्टाइल में फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं हर शाम उठता हूं. वो भी अपने चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल के साथ.

"और मैं कभी भी आउट ऑफ प्लेस नहीं दिखता हूं. मुझे पता है आप लोग अभी भी 9-5 की ऑफिस ड्यूटी में बिजी होंगे. काम कर रहे होंगे."

"पर सच कहूं तो मुझे ये कुछ खास नहीं जमता. बहुत खराब टेस्ट होता है इस नौकरी का." ओरी का नया लुक देखकर तो फैन्स का भी दिमाग चकरा रहा है.