16 OCT 2024
Credit: Instagram
16 अक्टूबर को अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
राधिका के दोस्त ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया और क्रूज पार्टी की झलक दिखाई.
वीडियो में राधिका सिंड्रेला की तरह ब्लू ड्रेस में रेडी हैं और पॉप सिंगर कैटी पेरी उनका हाथ थामे हुए हैं. वो राधिका पर टोटल फिदा नजर आईं.
कैटी स्टेज से उतरकर राधिका से मिलने आती हैं और उनका हाथ मांगती हैं. राधिका की डायमंड रिंग देखकर उनके होश उड़ जाते हैं.
वो कहती हैं- ओह माय गॉड, इतना बड़ा. काश मैं भी इस बोट पर रातभर रहूं. अगला गाना इस ब्यूटीफुल ब्राइड के लिए जिसे मैं कभी किस नहीं कर पाऊंगी.
राधिका के बगल में खड़े पति अनंत अंबानी, उनके बड़े भाई आकाश अंबानी भी कैटी पेरी की ये बातें सुनकर हंसने लग जाते हैं. ओरी ने पूरी वीडियो रिकॉर्ड की है.
कैटी राधिका से कई तरह के सवाल भी करती हैं- क्या तुमने कभी किसी लड़की को किस किया है, मैं कुछ गलत तो नहीं कह रही? जिन्हें सुन सब हंसने लगते हैं.
ओरी का शेयर किया ये खास वीडियो देख फैंस भी कमेंट कर राधिका को बर्थडे विश कर रहे हैं और लिख रहे हैं सिंगर को राधिका बहुत अच्छी लगीं.
बता दें, राधिका अनंत की शादी 12 जुलाई को मुंबई जियो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई थी, इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा दुनिया भर की सेलिब्रिटीज बनी थीं.