19 July 2024
Credit: Instagram
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं. अनंत-राधिका की शादी को एक हफ्ता बीत चुका है.
एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अनंत-राधिका के वेडिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं अब सोशल मीडिया स्टार ओरी ने अंबानी के जश्न का इनसाइड वीडियो शेयर किया है.
ओरी के वीडियो में प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सितारे अपने डांस से धमाल मचाते दिखे.
बॉलीवुड स्टार्स संग इंडियन क्रिकेटर्स भी डांस में पीछे नहीं रहे. हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या जैसे क्रिकेटर्स ने भी अंबानी की पार्टी में खूब डांस किया.
वहीं नीता अंबानी इंटरनेशनल रियलिटी शो स्टार किम कर्दाशियां को खुद अटेंड करती दिखीं.
लड़के वालों ने अनंत की शादी में डांस से ऐसी गदर काटी देखकर लगा जैसे इन्होंने कई सालों बाद घर की शादी में दिल खोलकर डांस किया है.
करण जौहर ने औरी से ये भी पूछा कि तुम्हे मुझसे क्या चाहिए, तो जवाब में ओरी ने कहा कि डांस. इसके बाद करण जौहर और वरुण धवन डांस करने लगते हैं.
अंबानी की पार्टी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी दिल खोलकर डांस करती दिखीं. प्रियंका ने अनंत-राधिका की शादी में ऐसे डांस किया, जैसे नो वन इज वॉचिंग.
वेडिंग डे पर राधिका की एंट्री काफी शानदार तरीके से हुई. खास मौके पर अनंत ने अपने ससुर जी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
छोटे भाई की शादी पर आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के चेहरे पर अलग खुशी दिखी. मुकेश अंबानी भी खुशी से झूमते नजर आए. जश्न का इनसाइड वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ओरी ने बड़े-बड़े पैपराजी को भी पीछे छोड़ दिया है.