29 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया स्टार ओरी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इन्फ्लुएंसर रुचिका लोहिया ने ओरी पर खराब व्यवहार करने का इल्जाम लगाया है.
ओरी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान रुचिका की उनसे मुलाकात हुई. रुचिका का कहना है कि ये मुलाकात काफी खराब थी, क्योंकि ओरी ने उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया.
रुचिका लोहिया के मुताबिक, ओरी का व्यवहार काफी रूड था. उन्होंने रुचिका के सामने काफी एलीट बर्ताव किया, जिसकी वजह से इन्फ्लुएंसर को शर्मिंदगी महसूस हुई.
अपनी आपबीती बताते हुए रुचिका लोहिया ने एक वीडियो भी शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि ओरी संग उनकी मुलाकात कैसी रही. इस वीडियो पर ओरी ने जवाब भी दे दिया है.
ओरी ने कमेंट किया, 'मैं तुम्हें नहीं जानता, तुम मेरी दोस्त नहीं हो. पता नहीं तुम्हारे हाथों में क्या गंद होगा. मैं फैंस और फ्रेंड्स से मिलने पर खुश होता हूं, जब वक्त सही हो...'
'तुम एक पब्लिक इवेंट में धक्का-मुक्की करके, मेरी सिक्योरिटी को तोड़कर, मेरे मैनेजर से बदतमीजी करके, मेरे पास आईं. फिर भी मैंने तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार किया.'
ओरी ने आगे लिखा, 'अनजान लोगों से उम्मीद मत रखो कि वो तुम्हें छूएंगे. मैंने तुम्हें फ्रेंडली फिस्ट बंप दिया वो काफी नहीं था? तुम शर्मिंदा थीं तो इस वीडियो को पोस्ट करने का क्या मतलब है?'
ओरी ने रुचिका के वीडियो पोस्ट करने की बात को 'बेशर्मी' बता दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओरी ने रुचिका पर मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही है.
सोशल मीडिया दोनों के बीच हुई अनबन के चलते बिखरा हुआ है. कई यूजर्स और इन्फ्लुएंसर रुचिका के साथ खड़े हैं, तो कई कहना है कि ओरी अगर अनजान लोगों से हाथ नहीं मिलाना चाहते तो वो गलत नहीं हैं.
ये पहली बार नहीं है जब ओरी अपने व्यवहार को लेकर विवादों में आए हैं. पिछले साल पलक तिवारी के साथ भी ओरी की अनबन हुई थी, जिसके खूब चर्चे हुए थे.
तब ओरी का कहना था कि पलक ने उनसे काफी बेतुकी बात की थी, जिसकी वजह से वो नाराज हो गए थे. बाद में पलक ने उनसे माफी मांगी, लेकिन ओरी ने उन्हें माफ नहीं किया.