18 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया स्टार ओरी इस वीकेंड कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आने वाले हैं. शो में उन्हें मस्ती करते देखा जाएगा. शो से एक प्रोमो सामने आया है.
कृष्णा अभिषेक स्टारर इस मजेदार शो में ओरी खाना पकाते नजर आएंगे. ऐसे में शो में नजर आ रहे सितारे उनके साथ मस्ती करते और नाचते भी दिखने वाले हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग सेलिब्रेशन में ओरी को देखा गया था. कपल के संगीत में परफॉर्म करने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी आए थे. ऐसे में 'लाफ्टर शेफ' में देसी जस्टिन आने वाले हैं.
शो के प्रोमो में ओरी को देखा जा सकता है. उनसे मिलने के लिए देसी जस्टिन बीबर शो में आएंगे. भोजपुरी गाने को जस्टिन गाएंगे और इसपर ओरी झूमेंगे.
देसी जस्टिन के आते ही शो पर धोर मच जाता है. कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने जस्टिन बीबर का रूप धारण किया है. जस्टिन गाना गाते हैं तो ओरी उनके साथ कमर मटकाते हुए नाचते हैं.
'लाफ्टर शेफ' के सितारे ओरी के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं. सोशल मीडिया स्टार, एक्ट्रेस निया शर्मा और कॉमेडियन सुदेश लहरी की खाना पकाने में मदद करेंगे.
कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ' में कृष्णा अभिषेक के साथ कश्मीरा शाह, अली गोनी, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख और जन्नत जुबैर भी हैं.