दीपिका के बेबी बंप पर ओरी ने रखा हाथ, फैन्स बोले- ये सर्ट‍िफ‍िकेट तो मिलना जरूरी था

10 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड स्टार्स के फेवरेट ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के जश्न में डूबे हुए हैं. 

ओरी ने दीपिका के बेबी बंप पर रखा हाथ

अंबानी परिवार के हर फंक्शन को ओरी जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. वो लगातार बॉलीवुड सितारों संग पार्टी से इनसाइड फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट भी दे रहे हैं. 

ओरी ने अब अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी से बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संग खास फोटो शेयर की है. 

लेकिन दीपिका संग ओरी ने अपना सिग्नेचर पोज थोड़े अलग अंदाज में दिया है. ये तो सभी जानते हैं कि ओरी अक्सर स्टार्स के कंधे पर हाथ रखकर फोटोज क्लिक कराते हैं. 

लेकिन इस बार ओरी ने प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज दिया है.

ओरी और रणवीर संग पोज देते हुए दीपिका भी खुशी-खुशी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है. 

दीपिका-रणवीर संग ओरी की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है. फैंस तस्वीर पर खूब मजे ले रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- दीपिका का होने वाला बेबी अब ओरीफाइड हो गया है. एक और यूजर ने लिखा- ओरी ने बेबी को जन्म से पहले ही आशीर्वाद दे दिया है. 

वहीं कई लोग हैरानी से पूछ रहे हैं कि दीपिका ने अपने बेबी बंप पर ओरी को हाथ रखने की परमिशन कैसे दे दी. वैसे आपका क्या कहना है?