16 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 में ओरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पॉप स्टार सिंगर संग अपनी मुलाकात और उन्हें अपने ईयररिंग्स देने पर बात की.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ओरी ने रिहाना को अपने डायमंड ईयररिंग्स दे दिए थे. इवेंट में ओरी ने बताया कि इसको उन्होंने प्लान किया था.
ओरी ने कहा, 'मुझे रिहाना से प्यार है. मैं आपको मेरी मार्केटिंग ट्रिक बताता हूं, जो शायद मुझे नहीं बतानी चाहिए. इसे OOO कहते हैं. आप इसे OOI भी कह सकते हैं.'
'इसका मतलब ऑब्जेक्ट्स ऑफ इंटेरेस्ट, लेकिन मैं ओबेजकट्स ऑफ ओरी पसंद करता हूं. मेरे आउटफिट में हमेशा एक बात करने लायक चीज होती है.'
'मुझे पता था रिहाना आ रही हैं. मुझे पता था कि रिहाना मुझे देख रही होंगी. मैंने सोचा मेरे आउटफिट में कुछ ऐसा सुंदर ऑब्जेक्ट होना चाहिए जो उनका ध्यान खींचे. मैंने इसीलिये इतने बड़े ईयररिंग्स पहने थे.'
'मुझे पता था कि वो मेरे ईयररिंग देखेंगी. उन्होंने देखे और मुझसे वो चुरा लिये. वो आईं और उन्होंने कहा मैं आपके ईयररिंग्स लेना चाहती हूं. और मैंने अपने दोस्तों को देखा और कहा अपना फोन निकालो.'
'इसी मौके के लिए मैंने इन ईयररिंग्स को खरीदा था. मैंने ईयररिंग उन्हें दिया और 7 मिनट बाद उन्होंने उसे खो दिया. फिर वो दूसरा ईयररिंग लेने के लिए दोबारा वापस आईं. तब मैंने ईयररिंग को उनके टॉप में लगा दिया.'
इवेंट में ओरी ने अपना मंत्रा भी लोगों को बताया. उन्होंने कहा, 'आपके पास एक जिंदगी है उसे खुलकर जियो. अगर आप खुद पर काम नहीं कर रहे हो, आप अपने फेवरेट इंसान नहीं हो.'
वो बोले, 'मैं इस सूट को पहनकर आपके सामने नहीं बैठ सकता अगर आप मेरे फेवरेट इंसान हैं या कोई और मेरा फेवरेट इंसान है. आपका अपनी लाइफ का मेन कैरेक्टर होना बहुत जरूरी है.'