4 MAR
Credit: Instgram
सोशलाइट-इंफ्लुएंसर ओरी वैसे तो अपने फैशन सेंस और लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार वो कंट्रोवर्सियल बयान देकर न्यूज में हैं.
एक इंटरव्यू में ओरी अपने मैजिकल टच पर बात कर रहे थे. तभी उन्होंने दावा किया कि इसने एक कपल को प्रेग्नेंट कर दिया था.
ABP संग बातचीत में ओरी बोले- लोगों का मानना है मेरे टच में उन्हें फिर से जवान और तरोताजा महसूस कराने की शक्ति है. मैं ये बात लोगों से कहता नहीं घूमता कि मेरा टच ऐसा कर सकता है.
लोग बस ये मानने लगे हैं और मैं उन्हें ऐसा मानने से नहीं रोकता हूं. एक बार एक शख्स चाहता था कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो. उनकी शादी को 8 साल हो चुके थे.
लेकिन पत्नी कंसीव नहीं कर पा रही थी. मैंने उस शख्स को छुआ और तीन महीने बाद उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई थी. उसने मुझे फोन करके ये बताया.
मैं डॉक्टरों के बिजनेस में नहीं घुस रहा हूं. मुझे बस इतना पता है कि मैंने उसे छुआ था और उसकी पत्नी आठ साल बाद प्रेग्नेंट हो गई. शायद के संयोग था या नहीं था. लेकिन मैं ये नहीं कह रहा, उसने कहा था.
ओरी का ये दावा सुन यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. लोगों का मानना ओरी अटेंशन के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. किसी ने उनकी तुलना उर्वशी रौतेला से कर दी.
यूजर ने लिखा- ये उर्वशी की तरह ऊटपंटाग बातें कर फेमस होना चाहता है. ऐसे वेले लोग इंटरव्यू दे रहे हैं. एक ने कहा- ये उर्वशी की स्ट्रैटिजी फॉलो कर रहा है.
शख्स ने कहा- ऐसा है आज कल के इंफ्लुएंसर्स का हाल. यूजर्स ने उन्हें ओरी बाबा तक नाम दे डाला है. किसी ने उन्हें ब्रेनलेस बुलाया.