3 MARCH
Credit- Reuters/AP
ऑस्कर 2025 में फिल्म द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.
सोशल मीडिया पर हॉलीवुड स्टार की विनिंग स्पीच वायरल हो रही है. उन्होंने यहूदी विरोधी विचारधारा और जातिवाद के खिलाफ बात की.
एक मोमेंट सामने आया है जहां स्टेज पर जाने से पहले एक्टर ने मुंह से च्विंगम निकालकर फेंकी. इस उनकी गर्लफ्रेंड Georgina Chapman ने हाथ से कैच किया.
स्पीच देते हुए उन्होंने कहा- एक्टिंग ऐसा प्रोफेशन है जो ग्लैमरस लगता है. कई मायनों में ऐसा है भी, लेकिन एक चीज जो मैंने सीखी है वो ये कि यहां आपको नजरिया मिलता है.
एक्टर ने अपनी टीम और फैमिली को सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा कहा. स्पीच देते वक्त एड्रियन का टाइम खत्म होने पर एकेडमी ने म्यूजिक बजाकर उन्हें सिग्नल दिया.
लेकिन एक्टर ने प्यार से म्यूजिक बंद करने को कहा. बताया वो अपनी स्पीच खत्म करने वाले हैं प्लीज म्यूजिक बंद करें. मैंने यहां पहले भी स्पीच दी है.
वो कहते हैं- मैं यहां एक बार फिर से युद्ध, व्यवस्थित उत्पीड़न, यहूदी-विरोधी और नस्लवाद के लंबे समय तक चलने वाले ट्रॉमा और दुष्परिणामों का प्रतिनिधित्व करने के लिए आया हूं.
मैं एक हेल्दी, खुशहाल और ज्यादा समावेशी दुनिया के लिए प्रार्थना करता हूं. हमें अतीत से अगर कुछ सीखने को मिला है, वो ये है कि हमें नफरत को हर हाल में रोकना चाहिए.
अंत में एक्टर ने कहा- मैं आप सबकी सराहना करता हूं. जो सही है उसके लिए लड़े, हंसते रहे. एक दूसरे को प्यार करते हैं, साथ में आगे बढ़े.