'पाकिस्तान की बहू' नहीं बनेंगी राखी सावंत, शादी से मुकरा एक्टर, टूटा दिल

30 Jan

Credit: Rakhi Sawant

पिछले काफी दिनों से राखी सावंत की तीसरी शादी करने की चर्चाएं हो रही थीं. कहा जा रहा था कि राखी, पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने वाली हैं. 

शादी से मुकरे डोडी खान

डोडी खान ने भी राखी सावंत संग शादी करने की बात कुबूल की थी, लेकिन अब एक्टर के सुर जरा बदले-बदले नजर आ रहे हैं. डोडी खान ने एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में डोडी कह रहे हैं कि कुछ दिनों पहले मैंने कहा था कि राखी सावंत से मैं शादी करने वाला हूं. लेकिन अब ये नहीं हो रहा है. 

"राखी मेरी बहुत अच्छी और पुरानी दोस्त हैं. उन्होंने सेहत के तौर पर भी बहुत कुछ दिक्कतें फेस की हैं. इसके अलावा पति से भी उन्हें धोखा मिला है."

"राखी, मैं तो आपसे शादी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन हां इतना जरूर है कि मैं अपने किसी भाई से आपकी शादी जरूर कराऊंगा."

"आप पाकिस्तान का बहू जरूर बनेंगी. ये मेरा आपसे वादा है. शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दोस्ती खत्म हो गई है. हम हमेशा दोस्त रहेंगे."